Bollywood

The B***ds of Bollywood के सेट पर आर्यन खान की सख्ती से इरिटेट हो गए थे बॉबी देओल

28 साल के आर्यन खान (Aryan Khan) ने पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The B**ds of Bollywood) को डायरेक्ट कर सभी को हैरान कर दिया था।

Bollywood Desk;शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने जिस तरह अपनी पहली वेब सीरीज The B**ds of Bollywood को डायरेक्ट किया, उसे देख हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि कुछ लोग तो पूछने लगे कि क्या वाकई इस सीरीज को उन्होंने डायरेक्ट किया या फिर कोई घोस्ट डायरेक्टर भी था।

अब सीरीज में अनु तलवार की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस (Gautami Kapoor) ने बॉबी देओल के साथ काम करने के अनुभव के साथ-साथ यह भी रिवील किया है कि आर्यन खान ने सीरीज डायरेक्ट किया है या फिर कोई घोस्ट डायरेक्टर था।

क्या आर्यन खान नहीं थे सीरीज के डायरेक्टर?

गौतमी कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में Aryan Khan की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 24-25 की उम्र में आर्यन में जिस तरह की क्लैरिटी और मैच्योरिटी थी, उससे वह हैरान थीं। गौतमी ने बताया कि लोग सीरीज देख यह मानने को तैयार नहीं थे कि आर्यन ने ही उसे डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस ने कहा, “बहुत से लोगों ने पूछा कि ‘क्या आर्यन ने इसे खुद डायरेक्ट किया है या किसी और ने घोस्ट डायरेक्ट किया है?’ हमने इसके लिए 20 घंटे शूटिंग की थी। जिस तरह से उन्होंने इसे डायरेक्ट किया है, उसके लिए उन्हें सलाम। मैं साफ कर दूं, शो में हर एक चीज आर्यन ने की है। कई स्टंट तो वह खुद करके एक्टर्स को दिखाते थे।”

बॉबी देओल सेट पर हो गए थे इरिटेट

गौतमी कपूर ने बताया कि बॉबी देओल के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था? उन्होंने अभिनेता के बारे में बताया कि वह टेक लेने की वजह से अक्सर इरिटेट हो जाते थे। आर्यन अपने परफेक्शन के लिए काफी सख्त थे। उन्होंने कहा, “वह (बॉबी) शांत और कम बोलने वाले इंसान हैं। हमारे साथ में बहुत सारे सीन थे, लेकिन उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं कराया कि ‘मैं लॉर्ड बॉबी देओल हूं’।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close