Fraudकानपुर

थाना पनकी क्षेत्र का फर्जी पत्रकार एवं अपराधी थाना चौबेपुर से गिरफ्तार

थाना पनकी क्षेत्र का फर्जी पत्रकार एवं अपराधी थाना चौबेपुर से गिरफ्तार

थाना पनकी क्षेत्र का फर्जी पत्रकार एवं अपराधी थाना चौबेपुर से गिरफ्तार

कानपुर नगर में थाना पनकी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है
तथा थाना पनकी क्षेत्र में नारकोटिस व मादक पदार्थ में बंद होकर जेल काट चुका है और भी
अन्य मुकदमे कई थानों में विचाराधीन है ।फर्जी पत्रकार माईक आईडी लेकर शहर देहात में उगाही करता है।
और पत्रकारिता की आड वसूली और दलाली करता है ।इनके साथ पनकी व अन्य स्थानों के अपराधी भी साथ रहते हैं
और क्राइम भी करते हैं यह चौबेपुर में आम्स एक्ट में बंद है।

सूत्रों का कहना है कि उनके शुभचिंतक लंबी रकम देकर मामला रफा-दफा करना चाहते हैं
जबकि चौबेपुर थाना प्रभारी राम कृष्ण मोहन राय का कहना है कि यह अपराधी है कई
वारदात में सम्मिलित है जांच चल रही है कार्रवाई होगी इनके साथ कहीं अन्य भी साथी भी मौजूद हैं ।

संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close