
लखनऊ में शौचालय संचालक की दबंगई आयी सामने शौचालय इस्तेमाल के लिए गए युवक की कर दी पिटाई
योगी के सूबे उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का। जहां के अमीनाबाद क्षेत्र में बने
शौचालय संचालक की दबंगई सामने आयी है ।दरअसल यहाँ शौचालय का इस्तेमाल
करना युवक को भारी पड़ गया। यहाँ के दबंग शौचालय संचालक ने शौचालय का
इस्तेमाल करने गए युवक को जमकर बुरी तरह से पीट दिया। वहीँ आपको बता दें की दबंग शौचालय संचालक ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया जिससे युवक लहूलुहान हो गया और बुरी तरह घायल हो गया। और युवक के शरीर पर कई चोटें आ गयी और युवक लहूलुहान हो गया। वहीँ सबसे अहम् बात तो ये है की उस दबंग शौचालय संचालक ने लखनऊ के मौलवी गंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही खुलेआम वारदात को अंजाम दिया ।वहीँ इस पूरी घटना के बाद भी मौलवी गंज चौकी निकट होने के बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। वहीँ युवक पर दबंग शौचालय संचालक की दबंगई का कहर जमकर टूटा। सिर्फ इसलिए क्यूंकि युवक वहां शौचालय इस्तेमाल करने गया था। जहाँ एक तरफ प्रशासन गुंडों और दबंगो पर लगाम लगाने की बात करता है वहीँ दूसरी सूबे की राजधानी से सामने आयीं ऐसी वारदातें पुलिस चौकी के निकट ही सर ए आम ऐसे दबंगो की दबंगई प्रशासन की कार्यशैली और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं ,वहीँ आपको बता दें अमीनाबाद थाना क्षेत्र के झंडेवाली पार्क के निकट का ये पूरा मामला बताया जा रहा है