BollywoodENTERTAINMENT

तापसी पन्नू ने मर्द और ट्रांसजेंडर कहने वालों को कहा दिल से शुक्रिया वजह जानकर करेंगे सलाम

तापसी पन्नू ने मर्द और ट्रांसजेंडर कहने वालों को कहा दिल से शुक्रिया वजह जानकर करेंगे सलाम

तापसी पन्नू ने मर्द और ट्रांसजेंडर कहने वालों को कहा दिल से शुक्रिया वजह जानकर करेंगे सलाम

तापसी पन्नू ने मर्द और ट्रांसजेंडर कहने वालों को कहा दिल से शुक्रिया वजह जानकर करेंगे सलाम
गुरुवार को रश्मि रॉकेट का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद शुक्रवार को तापसी ने अपने ट्विटर एकाउंट से
एक वीडियो शेयर किया।एक ट्वीट में लिखा है- मर्द की बॉडी वाली लड़की कहा तो बड़ा बुरा लगा।
यह देखकर भड़क मत जाना प्लीज़।

एक अन्य ट्वीट में लिखा था- यह मर्द की बॉडी वाली सिर्फ़ तापसी हो सकती है।
यह सारे ट्वीट्स तापसी की एक तस्वीर पर कमेंट के रूप में आये थे, जो उन्होंने कुछ दिनों पहले शेयर की थी।
इस फोटो में तापसी कैमरे की ओर पीठ करके खड़ी हैं, जिससे उनकी एथलेटिक फिजीक साफ़ नज़र आ रही है।
इसीलिए, उन्होंने ऐसे तमाम कमेंट करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- मेरी ओर से आप
सबका दिल से शुक्रिया। लेकिन, ऐसी कई औरतें हैं, जो इस तरह की बातें बिना किसी दोष के रोज़ सुनती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close