CrimeMadhya Pradesh

एक बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने गई प्रेमिका, पीछे से दूसरा भी आ गया

एक बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने गई प्रेमिका, पीछे से दूसरा भी आ गया

एक बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने गई प्रेमिका, पीछे से दूसरा भी आ गया

मध्य प्रदेश के छतरपुर के जोगिंदर सिंह पेट्रोल पंप के सामने गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई… बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दो लड़के अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने छतरपुर आए थे इन दोनों लड़कियों में से एक का उत्तर प्रदेश के ही महोबा के दूसरे लड़के से भी अफेयर चल रहा था…महोबा के लड़के को जब पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ भी है तो वह भी पीछा करते हुए छतरपुर पहुंच गया…उसने यहाँ बीच सड़क पर जमकर ड्रामा किया… उसने जिस कार से उसकी गर्लफ्रेंड जा रही थी उस कार को रोका और उसमें बैठे लड़कों के साथ हाथापाई शुरू कर दी जिसके बाद मारपीट में एक लड़का घायल हो गया वहीं आपको बता दें कि महोबा के लड़के ने अस्पताल और पुलिस चौकी में भी हंगामा किया…

वहीं इस मामले को लेकर सचिन तिवारी ने बताया कि हम दोनों जन्मदिन मनाने लखनऊ से आए थे… दोनों लड़कियां भी हमारे साथ थी… विकी ने बिना बातचीत की मारपीट शुरू कर दी… उसने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई है शिकायत करने से मना कर दिया

Related Articles

Back to top button
Close