पूर्व प्रधान के भाई ने किया दलित महिला से रेप का प्रयास पूर्व में भी कई महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार
पूर्व प्रधान के भाई ने किया दलित महिला से रेप का प्रयास पूर्व में भी कई महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार

पूर्व प्रधान के भाई ने किया दलित महिला से रेप का प्रयास पूर्व में भी कई महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार
थाना अकबरपुर में पिछले 16 तारीख को रनिया चौकी के ग्राम पिलाई गांव में दलित परिवार रहता है जो पूरा परिवार किसी के दाहसंस्कार में गए हुए थे पत्नी घर पर अकेली थी तो गाव में रहने वाले अमर जीत सिंह उर्फ सिप्पु व उसका साथी बबलू रात करीब दस बजे घर पर आए और महिला को अकेला देख महिला से पांच हजार रूपए के बदले महिला से गलत काम करने को कहा तो महिला ने इसका विरोध किया तो वह लोग उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। जिसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। जिससे गाव वाले आ गए और वो दोनों वह से भाग गए, वही इस घटना के बाद महिला ने रनिया चौकी में इनके खिलाफ मुकदमा लिखाया।
पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया दूसरे दिन अमरजीत उर्फ सिप्पू के बड़े भाई पूर्व प्रधान किशन पाल मेरे घर में साथियों के साथ असलहे ले कर आया और मुझको धमकी देने लगा की अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया तो मेरी सरकार बनने वाली है गांव के बहार निकाल देंगे ओर जान से मार देंगे.. युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अपराधियों का साथ दे रही है जिसके रहते उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है, पीड़ित काफी भयभीत है ओर अगर इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग अपनी जान दे देंगे अब देखने वाली बात है इन पर कोई कार्यवाही होती है या इसी तरह यह दबंग ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम देते रहेंगे।