BiharCrime

बीच सड़क पे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली प्रेमिका का दूसरे लड़कों से बात करना प्रेमी को गुजरा नागवार

बीच सड़क पे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली प्रेमिका का दूसरे लड़कों से बात करना प्रेमी को गुजरा नागवार

बीच सड़क पे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली प्रेमिका का दूसरे लड़कों से बात करना प्रेमी को गुजरा नागवार

आरा के भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बउरहवा बाबा स्थान के पास युवती को गोली मारे जाने का पुलिस ने महज दो दिन के अंदर खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला निवासी देवलाल का पुत्र मुकेश कुमार और जगदीशपुर के ही झांझरिया पोखरा निवासी रौशन कुमार हैं। मुकेश कुमार युवती का प्रेमी बताया जा रहा है। उसने गोली मारे जाने की बात भी कबूल कर ली है।

शादी नहीं होने और प्रेमिका की बेवफाई से खफा होकर उसने गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार प्रेमिका बिट्टू से शादी नहीं होने से नाराज था। 11 मई को उसकी प्रेमिका शादी में बिहिया महथिन माई मंदिर गयी थी। इसकी भनक लगी, तो वह भी उससे मिलने मंदिर गया था। पूरे दिन इंतजार के बाद भी उसकी बिट्टू से भेंट नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button
Close