Crimeकानपुर

योगी 2.0 में भी बिल्डर संजय सिंघानिया की दबंगई जारी

योगी 2.0 में भी बिल्डर संजय सिंघानिया की दबंगई जारी

योगी 2.0 में भी बिल्डर संजय सिंघानिया की दबंगई जारी

बिल्डर संजय सिंघानिया के अवैध निर्माणों की फेहरिस्त जितनी लंबी है, इनकी सांठ-गांठ कानपुर विकास प्राधिकरण से उतनी ही तगड़ी है। बिल्डर संजय सिंघानिया की दबंगई के आगे कानपुर विकास प्राधिकरण किस हद तक घुटने टेक चुका हैं, इसका एक नमूना जोन 3 के रतनलाल नगर में निर्माणाधीन अवैध निर्माण बयां कर रहा है। भूखंड संख्या 154 एचआईजी, रतनलाल नगर में निर्मित इस अवैध निर्माण में सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं जबकि इस पर नक्शे के विपरीत काम करते हुए एक अतिरिक्त तल भी डाला गया है।

ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ कर आम जनमानस की जिंदगियों का सौदा करते हुए अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचने वाले इस दबंग बिल्डर के खिलाफ क्या केडीए कोई सख्त रुख अख्तियार करता है या फिर से ये दबंग बिल्डर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाएगा ? वही इस पूरे मामले को लेकर केडीए वीसी से जब बात करने की कोशिश की गई तो मीटिंग का बहाना बनाते नज़र आये वही इस पूरे मामले में जोन 3 के परिवर्तन अधिकारी शत शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी

Related Articles

Back to top button
Close