PRAYAGRAJराजनीती

सपा प्रत्याशी ने वोटरों को खुलेआम बांटे पैसे आराम से आओ, सबको मिलेगा- सपा कार्यकर्त्ता

सपा प्रत्याशी ने वोटरों को खुलेआम बांटे पैसे आराम से आओ, सबको मिलेगा- सपा कार्यकर्त्ता

सपा प्रत्याशी ने वोटरों को खुलेआम बांटे पैसे आराम से आओ, सबको मिलेगा- सपा कार्यकर्त्ता

प्रयागराज में सपा का पब्लिक को नोट बांटने का वीडियो सामने आया है। मामला हंडिया कस्बे के लाल बाजार का बताया जा रहा हैं। यहां पर सपा के प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद का कार्यालय है। गुरुवार को यहां पर सभा का आयोजन किया गया था। इसमें लोग छत से उतरकर बाहर की ओर जा रहे हैं। जीने से उतरते ही एक युवक उनको नोट दे रहा है। नोट के लिए लोग हड़बड़ाकर छत से नीचे उतर रहे हैं। पास में दूसरा खड़ा व्यक्ति उनको आराम से उतरने काे कह रहा है। कह रहा है आराम से आओ सबको मिलेगा। जिनको रुपए मिल रहा है, उनसे अंदर रखने की बात कह रहे हैं। चर्चा है कि वोटरों को लुभाने के लिए सपा कार्यालय में रुपए बांटे गए हैं।

मामले का वीडियो सामने आने के बाद सपा की खूब किरकिरी हो रही है। सपा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि कि, ऐसी बात सुनने में आई है, लेकिन जब तक वीडियो मैं नही देखूंगा तब तक मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा।

Related Articles

Back to top button
Close