आवाज सुनकर लोग बोले- रानू मंडल भी फेल देसी अदांज देखकर लोगों की छूट गई हंसी
आवाज सुनकर लोग बोले- रानू मंडल भी फेल देसी अदांज देखकर लोगों की छूट गई हंसी

आवाज सुनकर लोग बोले- रानू मंडल भी फेल देसी अदांज देखकर लोगों की छूट गई हंसी
योहानी का गाना इतना सूदिंग है कि भारत में आम पब्लिक भी इसे गाने की कोशिश कर रहे हैं।
जी हां, लोग श्रीलंकाई सॉन्ग ‘मनिके मगे हिते’ के लिरिक्स को भले ही नहीं समझ पाते, लेकिन
उसे गुनगुनाने की पूरी कोशिश करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है,
जिसमें एक शख्स गुटखा खाकर इस गाने को गुनगुनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि,
वह इस गाने की लिरिक्स को हूबहू कॉपी नहीं कर पाया, लेकिन आखिरी लफ्जों को जरूर बोलता रहा। कुछ ही सेकंड यह वीडियो देखने के बाद आप भी थोड़े हैरान रह जाएंगे
‘मनिके मगे हिते’ को गाने वाला शख्स अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया। उसके गाने का अंदाज इतना मजेदार है कि लोगों की हंसी छूट जा रही है।गाने को गाते वक्त वह पूरी कोशिश कर रहा है कि कम से कम आखिरी लफ्जों को सही-सही बोल पाए। इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया, लोगों ने जमकर लाइक किया। 15 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘रानू मंडल के बाद अब ये नया टैलेंट.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चाचा को खैनी और गुटखा टाइम पर दे दिया करो यार, नहीं तो चाचा इस तरह करने लग जाते है।