वोटरों पर जमकर भड़कीं बीजेपी नेता रुपया, गल्ला, नमक, पैसा सब खा गए: बीजेपी नेता
वोटरों पर जमकर भड़कीं बीजेपी नेता रुपया, गल्ला, नमक, पैसा सब खा गए: बीजेपी नेता

वोटरों पर जमकर भड़कीं बीजेपी नेता रुपया, गल्ला, नमक, पैसा सब खा गए: बीजेपी नेता
उत्तर प्रदेश के दो चरणों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के साथ ही अब बाकि चरणों के सभी दलों का प्रचार जोरो शोरों से चल रहा है। इस बीच इटावा सदर से मौजूदा विधायक व भाजपा उम्मीदवार सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के गाव काकरपुर में लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि लोग रुपया खा गेए, पैसा खा गए और मुंह से नहीं बोल रहे हैं। नमस्कार भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। यह कहां का न्याय है। भाजपा विधायक ने लोगों से कहा कि अगर आपको इतना ही खराब लग रहा था तो आप पहले ही कह देते कि तुम्हारा गल्ला नहीं खाएंगे।
ये तो ईमानदारी नहीं है न, सब कुछ ले लिया, रुपया ले लिया, गल्ला हमें मिले, सुविधाएं हमें मिले, आवास हमे मिले लेकिन जब हम वोट देने जाएंगे तब न हमें राष्ट्रवाद दिखेगा और न भारत हमें दिखेगा। विधायक यही नहीं रुकीं और आगे बोलीं कि पार्टी ने जो भी वादा किया उस पूरा किया। कानून व्यवस्था दुरुस्त की, आपको कई तरह की सुविधाएं दीं, फिर भी आप हमारा नमस्कार स्वीकार नहीं कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी वाले परेशान हैं। उन्हें पता है कि राजपूत समाज का एक भी वोट उनके पास नहीं जा रहा है। जो जैसा बोया है, वो वैसा ही काट रहा है।भाजपा उम्मीदवार सरिता ने आगे कहा कि योगी जी की सरकार में आपकी सुविधाओं के लिए पैसा आ रहा है। सब काम हो रहा है।